देवरिया, दिसम्बर 20 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रतसिया कोठी स्थित आर एस इंटरनेशनल स्कूल व पीडीआर डी इंटर कॉलेज के तत्वावधान में चल रहे ग्रामीण लीग 4 का समापन शुक्रवार को हुआ। जिसमें विभिन्न खेलों में छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने कौशल का परिचय दिया। फाइनल मुकाबले में शतरंज बालक वर्ग में दिव्यांश प्रताप सिंह, बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 100 मीटर की दौड़ में आर एस इंटरनेशनल स्कूल प्लेवे की माहिरा ने गोल्ड तौशिफ ने सिल्वर और आयत ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। एलकेजी में आयुषी गोल्ड व अदिति सिल्वर और श्रद्धा कौशिक ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। कक्षा 1 से 5 तक में शिवांश सिंह ने गोल्ड नितेश ने सिल्वर और संजना ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। कक्षा 6 से 8 तक में विवेक कुमार गोल्ड अनूप दुबे सिल्वर और अनुज ...