सहरसा, नवम्बर 24 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों की मनोरंजन तथा सर्वांगीण विकास के लिए किलकारी बिहार बाल भवन सहरसा में चल रहे बाल उमंग पखवाड़ा अंतर्गत 23 नवम्बर को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें जिले के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूल के करीब तीन सौ बच्चे शामिल हुए। प्रतियोगिता में बच्चों को तीन वर्गों में बांटा गया। बच्चों ने अपनी तार्किक सोच, रणनीतिक क्षमता, रचनात्मकता एवं बौद्धिक क्षमताओं से सबका मन मोह लिया। सभी वर्गो में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों व सभी प्रतिभागी को सम्मानित किया गया। प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती ने कहा बाल उमंग पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में तार्किक सोच, रणनीतिक क्षमता और मानसिक विकास को बढ़ावा देना है। प्रतिभागियों ने अत्यंत अनु...