झांसी, मई 29 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, अवधपुरी की ओर से नार्थ जोन सीआईएससीई शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कानपुर नार्थ जोन के 11 स्कूल के 159 खिलाड़ियों ने तीन ग्रुप अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी जुलाई माह के अंत में होने वाली रीजनल सीआईएससीई प्रतियोगिता में कानपुर नार्थ जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर, इंद्रपुरी की प्रधानाचार्या जसदीप भट्टी ने किया। अंडर-14 के बालक वर्ग में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर प्रथम, शीलिंग हाउस द्वितीय व मैथेडिस्ट तृतीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में शीलिंग हाउस प्रथम, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर द्वितीय व मैथेडिस्ट तृतीय स्थान पर रहा। अंडर-17 क...