बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- शतरंज की बिसात पर खिलाड़ियों के बीच छीड़ी जंग शतरंज प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्र ले रहे हैं हिस्सा सफल खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर मिलेगा मौका फोटो : शतरंज प्रतियोगिता : करगिल चौक के राजगीर मोड़ स्थित मैरिज हॉल में प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी । बिहारशरीफ, एक संवाददाता । नालंदा शतरंज एसोसिएशन द्वारा शहर करगिल चौक के पास ओपन शतरंज प्रतियोगिता करायी जा रही है। दो दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में जिले के 100 से अधिक खिलाड़ी के बीच शतरंज की बिसात पर जंग छिड़ गई है। शनिवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य पूनम सिन्हा, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने उद्घाटन किया। सात राउंड की प्रतियोगिता में रविवार को परिणाम घोषित होने के बाद खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मान...