गाज़ियाबाद, मई 21 -- गाजियाबाद। जनपद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में शतरंज और कैरम के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। स्टेडियम में जल्द ही इन दोनों इंडोर खेलों के शुरू करने की तैयारी है। वहीं मई के अंत से शुरू होने वाले ग्रीष्मकालीन शिविर में दोनों खेलों के कैंप लगाने की तैयारी है। करीब 12 एकड़ में बने महामाया स्टेडियम में कई खेलों के नियमित अभ्यास करने की सुविधा है। यह अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को खेल को लेकर गुर सिखाए जाते हैं। यहां इंडोर समेत कई आउटडोर खेलों का आयोजन होता है।अब इंडोर खेलों में शतरंज और कैरम के खेल की शुरुआत करने की तैयारी है। दोनों खेलों की शुरुआत स्टेडियम में जल्द होगी। वहीं मई के अंत से जुलाई तक लगने वाले ग्रीष्मकालीन शिविर में भी इन दोनों खेलों के कैंप भी लगाने की तैयारी है। इस पहल का उद्दे...