मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जिले के वरीय खिलाड़ी राघवेंद्र कुमार ने रविवार को जिला संडे रैपिड चेस चैंपियनशिप-6 का खिताब जीत लिया। पहले चक्र की बाजी से उलटफेर के परिणाम आने लगे। कलमबाग चौक स्थित एमडीसीए के चेस सभागार में आयोजित इस चैंपियनशिप में राघवेंद्र कुमार ने सर्वाधिक पांच अंक (प्रोगेसिव 7-1 अंक) लेकर चौसठ खानों के बादशाह बने। विजेंद्र कुमार 4.5 अंक ( प्रोगेसिव 9.5) अंक लेकर रनरअप रहे। चार अंकों (प्रोगेसव 7.5 अंक) हिमांशु कुमार को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं टोयस कुमार 3.5 अंक (प्रोगेसव 18 अंक) लेकर चौथे, रोहित कुमार इतने अंक (प्रोगेसव 7.5 अंक) लेकर पांचवें व सिद्धार्थ शांडिल्य 3.5 (प्रोगेसव 5.5 अंक) लेकर छठे, मनीष कुमार तीन अंक (प्रोगेसव 9.5 अंक) लेकर सातवें, विवान ठाकुर तीन अंक (प्रोगेसव 9.5 अंक) आठवें,...