रुद्रपुर, सितम्बर 7 -- स्थानीय स्तर पर खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लायंस क्लब खटीमा सिटी ने शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर वर्ग में की गई। इसमें सीनियर वर्ग में डायनेस्टी के निखिल जोशी और जूनियर वर्ग में उदय ने प्रथम स्थान पाया। रविवार को सिटी कान्वेंट पब्लिक स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से लगभग सौ बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर वर्ग में आयोजित की गई। जहां खिलाड़ियों ने अपनी रणनीतिक क्षमता और बौद्धिक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में डायनेस्टी स्कूल के दसवीं के छात्र निखिल जोशी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि शिक्षा भारती स्कूल के तनुज पोखरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में डायनेस्टी पब्लिक स्कूल के उदय ने पहला...