खगडि़या, मई 29 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया के तत्वावधान में बुधवार को आयोजित तीसरा रामभक्त दंपती विमला देवी-रामलखन पोद्दार मेमोरियल ओपन रेपिड एकदिवसीय निशुल्क अभ्यास शतरंज प्रतियोगिता में पांच राउंड का मैच जीतकर मोनू कुमार विजेता बने। मानसी नगर पंचायत के एक निजी स्कूल में अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवन्त के नेतृत्व में संपन्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनू कुमार, द्वितीय उमा कुमार, तृतीय सोरभ कुमार, चौथा अमन राज व पांचवें स्थान पर श्रेया रानी रहीं। प्रतियोगिता का उद्घाटन शिक्षक अरविंद कुमार व शतरंज खिलाड़ी मोनू कुमार ने विधिवत शतरंज की चाल चलकर किया। आयोजक की ओर से मुख्य अतिथि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह प्रधानाध्यापक राकेश कुमार रौशन व विशिष्ट अतिथि ग्राम स्वराज संघ के संतोष कुमार द्व...