चित्रकूट, मार्च 6 -- चित्रकूट, संवाददाता। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने जल जीवन मिशन के तहत सिलौटा, चांदीबागर व रैपुरा परियोजना में कराए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा किया। अधिशासी अभियंता जल निगम ने अवगत कराया कि पेयजल परियोजन सिलौटा में 59, चांदीबागर 286 व रैपुरा में 71 गांव जल जीवन मिशन के तहत आच्छादित किए जाएंगे। डीएम ने सभी ग्राम पंचायतों में नियमित जलापूर्ति के संबंध में जानकारी ली। कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के समय टूटी सड़कों को पुन: उसी स्थिति में मैनपॉवर लगाकर अवशेष कार्य पूर्ण कराएं। कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पानी सप्लाई हो रहा है एवं रोड की फीलिंग पूर्ण हो गई है, उस ग्राम पंचायत से प्रमाण पत्र भी लें। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में रोड पूर्ण बना दिया गया है एवं जलापूर्ति शत प...