भागलपुर, मई 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों की विवरणी मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत भव्या पर शत-प्रतिशत अपलोड करने का निर्देश जारी हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह ने सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद को भेजे आदेश में कहा है कि जिले के सरकारी अस्पतालों में पदास्थापित या प्रतिनियुक्त सभी चिकित्सकों की विवरणी भव्या पर अपलोड करनी है। समीक्षा में पाया गया कि सबकी विवरणी इस पर नहीं दी गई है। ऐसे में निर्देश है कि तीन दिन के अंदर भव्या पर अपलोड करनी है और राज्य स्वास्थ्य समिति को ई-मेल के जरिए भेज देना है। डाटा मॉनिटरिंग एंड एनालिसिस यूनिट शुरू करने का आदेश भागलपुर, वरीय संवाददाता राज्य डाटा मॉनिटरिंग एंड एनालिसिस यूनिट की तरह जिला एवं प्रखंड स्तरीय डाटा मॉनिटरिंग एंड एनालिसिस य...