सीवान, मार्च 1 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर मुबारकपुर गांव स्थित मां मंगला भवानी मंदिर के प्रांगण में आयोजित होने वाले नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व राम कथा के आयोजन को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में आस्था का जन सैलाब उमड़ा। लगभग 5 हजार से अधिक स्त्री, पुरुषों व युवतियों ने भाग लिया। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर चैनपुर मुबारकपुर गांव परिभ्रमण कर दाहा नदी पुल तक पहुंची। यहां से वाहनों के जरिए श्रद्धालु सिसवन बजार पहुंचे, जहां से पैदल सरयू नदी के शिवाला घाट पहुंचे। डीजे व बैंड बाजे व झांकी से लैस इस कलश यात्रा का जल सरयू नदी के शिवाला घाट से भरा गया। घाट पर सबसे पहले कलश की पूजा - अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार से की गई। फिर नदी में जल भरकर वापस लोग सिसवन बाजार पहुंचे। फिर वाहन के जरिए चैनपुर य...