सोनभद्र, नवम्बर 26 -- खलियारी। नगवां ब्लाक क्षेत्र के वैनी में हर वर्ष शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाता है, जिसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दिया गया है। महायज्ञ के पदाधिकारी यज्ञ स्थल पर भव्य रूप देने की तैयारी में जुटे हुए हैं। बुधवार को दोपहर अमरेश पटेल ने निमित्त टेंट व साउंड मालिकों के साथ ग्राउंड पर विचार-विमर्श किया और उन सभी से महायज्ञ के दौरान किसी भी तरह की तकनीकी खराबी नहीं होने और शत चंडी महायज्ञ को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया। इस महायज्ञ में सात किलोमीटर दूर खलियारी पोखरा से हजारों महिलाएं कलश यात्रा लेकर यज्ञ स्थल पर जातीं हैं। क्षेत्र में एक बहुत बड़ा भक्ति मय माहौल होता है। क्षेत्र के पुरुष महिलाएं चढ़ बढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाते हैं। यह यज्ञ जनवरी माह में किया जाना है। इस मौके पर महायज्ञ के पदाधिकारी अमरेश...