चतरा, जनवरी 29 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड की चिरिदिरी पंचायत अंतर्गत सिमराडीह टोला के मंडप के पास में बुधवार को शतचंडी महायज्ञ को लेकर कलश जल यात्रा निकाली गई। इस मौके पर स्थानीय विधायक जनार्दन पासवान, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, मुखिया घनश्याम पांसी, भीम सिंह, सतीश सिंह, महासमिति के अध्यक्ष अशोक सिंह आदि उपस्थित हुए। अतिथियों द्वारा कलशधारियों को माथे पर कलश देकर जल भरने हेतु गहरी नदी रवाना किया गया। इस दौरान कलशधारी एवं श्रद्धालु लाल पीले वस्त्रों से सुसज्जित होकर कलश जलयात्रा में शामिल हुए। यात्रा में धार्मिक गणों से गूंजता रहा। जय श्री राम के नारे लगाते रहे श्रद्धालु कलश यात्रा निकालकर चिरिदिरी होते हुए कान्हाचट्टी मुख्य बाजार कान्हाकला सहित आधे दर्जन गांव का भ्रमण करते हुए गहरी नदी पहुंचे। जहां यज्ञयाचार्य उमेश शास्त्री के द्व...