बांका, मई 28 -- बौसी, निज संवाददाता। प्रखंड के शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर भंडारीचक में आयोजित श्री श्री 108 रुद्र शतचंडी महायज्ञ पवित्र पापहरनी सरोवर से विराट कलश शोभा यात्रा मंगलवार को निकाली गयी। शोभा यात्रा में कटोरिया विधायक डॉक्टर निक्की हेंब्रम भी पहुंची और श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। ख्यातिप्राप्त भागवत कथा वाचक पंडित ओम प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में महिलाओं ने पारंपरिक वस्त्र पहनकर माथे में कलश जल भरकर भंडारी चक तक कलश शोभा यात्रा में भाग लिया। मुख्य जजमान के रूप में अशोक पाठक पत्नी रेखा देवी,मनिलाल यादव पत्नी अहिल्या देवी मौजूद थी। बुधवार से कथावाचक के द्वारा प्रवचन किया जाएगा जिसके दिए भव्य रूप से पंडाल बनाया गया है इस कलश यात्रा में प्रशासन एवं ग्रामीणों की मुख्य भूमिका रही ...