पीलीभीत, मई 21 -- तकियादीनारपुर के दिव्यशक्ति पुंज माँ महाकाली श्रीपीताम्बरा शक्तिपीठ मंदिर पर मंगलवार से 15वां सात कुंडीय शतचंडी महायज्ञ शुरू हो गया। महायज्ञ से पहले कलश यात्रा के साथ माँ की पालकी यात्रा निकाली गई। पूरनपुर-माधोटांडा मार्ग पर करीब सात किलोमीटर दूर स्थित गांव तकियादीनारपुर में दिव्यशक्ति पुंज माँ महाकाली श्री पीताम्बरा शक्तिपीठ मंदिर का स्थल है। यहां प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मंदिर के महंत सूरज गिरि के द्वारा 15वें सात कुंडीय विशाल शतचंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां करवाई जा रही थी। मंगलवार को शतचंडी महायज्ञ का वैदिक विधि विधान से महंत सूरज गिरि के द्वारा शुभारंभ किया गया। महायज्ञ से पहले मंदिर से गांव के प्रमुख मार्गों पर कलश यात्रा के साथ माँ की पालकी यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की...