सीवान, नवम्बर 13 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के नवलपुर पंचायत के चाप कन्हौली गांव में आयोजित होने वाले सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर पूरे गांव में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। यज्ञ से पूर्व कलश यात्रा आज वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच निकाली जाएगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कलश यात्रा यमुनगढ़ देवी मंदिर से निकलेगी, जहां श्रद्धालु पोखरे से जल भरकर यज्ञ स्थल तक पहुंचेंगे। ग्रामीणों के अनुसार, शतचंडी यज्ञ 13 नवंबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगा। मुख्य आचार्य अजय आनंद मिश्रा होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह और सचिव रुदल यादव ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...