औरंगाबाद, मई 15 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर गांव में देवी मंदिर परिसर में आयोजित शतचण्डी महायज्ञ व दुर्गा देवी प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। बुधवार सुबह 8 बजे मंदिर परिसर से यात्रा निकली। यह यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए पुनपुन नदी के किनारे घाट तक पहुंची। श्रद्धालुओं ने घाट पर कलश में जल भरा। यह यात्रा नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। यहां कलश की स्थापना की गई। यज्ञ 15 मई से शुरू होकर 23 मई को पूर्णाहुति के साथ समाप्त होगा। 16 मई को वेदी निर्माण, मंडप प्रवेश, अग्नि प्राकट्य, 17 मई को नित्य पूजन और पाठ, हवन, मूर्ति कर्म कुटी कार्यक्रम होगा। 18 मई को मूर्ति जलाधिवास, 19 मई को मूर्ति अन्नाधिवास, 20 मई को पुष्पधिवास, 21 मई को हवन, मीठा फलाधिवास, 22 मई को मूर्ति रथ यात्रा, नगर भ्रमण का कार्यक्रम होगा। 23 मई को मू...