वाराणसी, फरवरी 9 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता काशीपुरी पीठाधीश्वरी भगवती अन्नपूर्णा के मंदिर में कुम्भाभिषेक के आठवें दिन शनिवार को भी कोटिकुमकुमार्चन जारी रहा। वहीं महमूरगंज स्थित शृंगेरी मठ परिसर में चल रहे शतचंडी और केदारघाट स्थित मठ की शाखा में चल रहे महारुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई। इससे पहले शंकराचार्य की ओर से प्रतिष्ठित मां के नवीन विग्रह का पूजन अर्चन महंत शंकर पुरी के सानिध्य में मंदिर के अर्चकों ने दिया। दूसरे दिन विग्रह पर रजत मुखौटा भी लगाया गया। भोर में पांच बजे से मंदिर के पट आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए। कुमकुमार्चन के अनुष्ठान में दक्षिण भारत के 75 वैदिक ब्राह्मणों का दल शामिल है। इस अनुष्ठान की पूर्णाहुति नौ फरवरी को होगी। वहीं कुम्भाभिषेक के अंतर्गत शृंगेरी मठ की केदार घाट स्थित शाखा में चल रहे महारुद्र महायज्ञ ...