चाईबासा, मई 3 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल चाईबासा ने संत विवेका इंगलिश स्कूल को 103 रनों से पराजित किया। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल ने निर्धारित बीस ओवर में चार विकेट खोकर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया। कृपा सिंधु चंदन ने आठ चौके एवं सात चौके की सहायता से 99 नाबाद रन बनाए और मात्र एक रन से शतक बनाने से चूक गए । जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत विवेका इंगलिश स्कूल की टीम 16.2 ओवर में 100 रन बनाकर आल आउट हो गई। संत विवेका स्कूल की पारी की ख़ासियत ये रही कि इनके छः बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए। संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल के कृपा सिंधु चंदन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के...