नई दिल्ली, अगस्त 20 -- भारतीय टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मंगलवार को बुची बाबू ट्रॉफी मैच के दौरान महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए शतक जड़ा। छत्तीसगढ़ के खिलाफ गुरु नानक कॉलेज में शॉ ने 141 गेंदों पर 111 रन बनाकर प्रभाव छोड़ा। हालांकि शतकीय पारी खेलते के बाद पृथ्वी शॉ ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी की सहानुभूति नहीं चाहते हैं। छत्तीसगढ़ द्वारा मिले 242 रनों का पीछा करते हुए महाराष्ट्र की टीम 217 रन ही बना सकी, जिसमें 111 रन अकेले पृथ्वी शॉ ने बनाए। पृथ्वी शॉ के लिए क्रिकेट के मैदान पर पिछले कुछ साल काफी खराब रहे है। भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद वह आईपीएल में भी कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। उनके फिटनेस और अनुशासन को लेकर काफी चर्चा भी हुई। कई गलत कारणों की वजह से पृथ्वी शॉ सुर्खियों में रहे थे। हालांकि पिछले कुछ महीनों में शॉ को कई पूर्व...