नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- वेस्टइंडीज के वनडे कप्तान शाई होप ने इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में उन्होंने सिर्फ 69 गेंदों में 109 रन की धुआंधार पारी खेली। वनडे में यह उनका 19वां शतक था और इस मामले में उन्होंने महान ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है। इसके अलावा वह सबसे कम पारियों में 6000 वनडे रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ये रिकॉर्ड महान विव रिचर्ड्स के नाम है।वनडे सेंचुरी के मामले में ब्रायन लारा की बराबरी शाई होप अब वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वह और ब्रायन लारा दोनों के ही नाम वनडे में 19-19 शतक हैं। लारा ने ये शतक 258 पारियों में जड़े थे, जबकि शाई होप ने सिर्फ 142 पारी में 19 वनडे शतक ठोक दिया है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में उनसे ज्यादा व...