नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- साउथ अफ्रीका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में भले ही शतक से चूक गए हो, मगर मैच के बाद उन्हें एक ऐसा खास अवॉर्ड मिला जिसने उनके मायूस चहरे पर मुस्कान ला दी। डी कॉक ने भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई। क्विंटन डी कॉक ने न्यू चंडीगढ़ में खेले गए इस मैच में भारत के खिलाफ 46 गेंदों पर 5 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 90 रनों की शानदार पारी खेली। डी कॉक का स्ट्राइक रेट इस दौरान 195.65 का रहा। उन्हें इस मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी के साथ उन्होंने एबी डी विलियर्स और जैक कैलिस जैसे दिग्गजों की बारबरी की। यह भी पढ़ें- भारत क्यों नहीं मिटा पा रहा ये 'कलंक', रनचेज शुरू होने से पहले तय हो गई थी हार क्विंटन डी कॉक इसी के साथ ...