फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- फिरोजाबाद। सुहागनगरी में शटडाउन पर फिलहाल रोक नहीं लग पा रही। विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन लंबा शटडाउन लेकर विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती है। मंगलवार को गांधी पार्क विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत घंटाघर फीडर के लगभग आधा दर्जन क्षेत्रों में लगातार सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी गई। यह लंबा शटडाउन एलटी लाइन पर केबल बदलने के लिए लिया। गांधी पार्क विद्युत उपकेंद्र से अवर अभियंता अवनीश ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र से पोषित घंटाघर फीडर के अंतर्गत एलटी लाइन पर केबल बदलने को लेकर सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक शटडाउन लिया। इसके चलते मोहल्ला अट्टावाला वाला, गली बौहरान, ताज मार्केट, शास्त्री मार्केट, दूध वाली गली तथा इमामबाड़ा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रही। वहीं दूसरी ओर सुबह अचानक बिजली सप्लाई बंद होने से क्षेत्र के लो...