देहरादून, मई 3 -- आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. अनीता चमोला ने शनिवार को मसूरी में शटल सेवा का निरीक्षण किया। उन्होंने पर्यटकों के साथ कुशल व्यवहार करने के साथ ही वाहनों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। कहा कि सभी वाहन यांत्रिक और भौतिक रूप से फिट होने चाहिए। आरटीओ डॉ. चमोला ने बताया कि मसूरी में सीजन में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए इस बार शटल सेवा चलाई जा रही है। प्रशासन, पुलिस, परिवहन और नगरपालिका मसूरी के सहयोग से इसकी शुरुआत की गई है। यह सेवा किंग क्रेग पार्किंग और गज्जी बैंड से चल रही हैं। नियमानुसार वाहनों की श्रेणी के अनुसार किराया भाड़ा भी निर्धारित किया गया है, जिसे वाहनों में चस्पा भी किया गया है, बताया कि वर्तमान में यह सेवा सुचारू चल रही है। इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) पंकज श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी के प्रदीप शा...