नैनीताल, दिसम्बर 31 -- भवाली, संवाददाता। बीते दिनों कैंची धाम तक संचालित शटल सेवाओं को रोकने का भवाली टैक्सी यूनियन ने विरोध किया है। उनका कहना है कि कैंची टैक्सी यूनियन और व्यापार मंडल द्वारा शटल सेवाएं रोकने से लोग परेशान रहे। चेताया कि यदि अब शटल सेवा रोकी गई, तो यूनियन प्रदर्शन करेगा। बता दें कि नव वर्ष को देखते हुए भवाली टैक्सी यूनियन के 115 टैक्सी वाहन शटल में लगाए गए हैं। जिससे श्रद्धालुओं को कैंची धाम तक पहुंचाया जा सके। भवाली टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष संजय लोहनी का कहना है कि बीते दिनों कैंची धाम में शटल सेवाओं को कैंची टैक्सी यूनियन और प्रांतीय व्यापार मंडल द्वारा रोका गया था, जिससे लोग परेशान रहे। लोहनी ने कहा, कि प्रशासन के आदेश के बाद ही श्रद्धालुओं को शटल सेवा से कैंची धाम में उतारा जा रहा है। सेनिटोरियम पर्किंग से 50 रुपए ...