बाराबंकी, नवम्बर 12 -- हैदरगढ़। वाराणसी से लखनऊ आ रही शटल ट्रेन का इंजन बुधवार की सुबह लभगग साढ़े नौ बजे चौबीसी-हैदरगढ़ के मध्य पेचरुआ रेलवे क्रॉसिंग के समीप फेल हो गया। जिससे शटल खड़ी हो गई। काफी इंतजार के बाद जब ट्रेन नहीं चली तो शटल में लखनऊ जाने के लिए बैठे यात्री पैदल ही हैदरगढ़ पहंुचकर वाहनों से लखनऊ के लिए रवाना हुए। अपरान्ह 1.34 बजे सुल्तान पर से दूसरा इंजन मंगाकर लगभग चार घंटे बाद ट्रेन को लखनऊ भेजा गया। वाराणसी से सुबह चली थी ट्रेन: वाराणसी कैंट से ट्रेन सुबह लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। वाराणसी, जौनपुर व सुल्तानपुर से लखनऊ जाने के लिए भारी संख्या में लोग शटल से यात्रा करते हैं। बताते हैं कि ट्रेन जैसे ही चौबीसी-हैदरगढ़ के मध्य पेचरुआ रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहंुची अकस्मात खड़ी हो गई। पहले तो यात्री समझे कि सिग्नल नहीं है लेकिन जब काफी देर...