देहरादून, नवम्बर 27 -- देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ी सूर्याक्ष रावत ने योनेक्स सनराइज जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बालक वर्ग की एकल प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया। जबकि आन्या बिष्ट ने गर्ल्स डबल में ब्रांज मेडल हासिल किया। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने इस उपलब्धि पर दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि स्कूल के ये दोनों खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय फलक पर भी चमकेंगे। योनेक्स सनराइज 48वें जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 20 से 24 नवम्बर को आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता के देश के 28 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों से 434 खिलाड़ियों ने भाग लिया। एसबीपीएस बैडमिंटन एकादमी के कोच ओम सिमल्टी के अनुसार सूर्याक्ष रावत ने अंडर-19 एक...