पटना, जून 29 -- पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह पथ पर सिटी स्कूल के सामने स्थित एक मोबाइल दुकान का शटर काटकर चोरों ने करीब दो लाख का सामान चुरा लिया। चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हुई है। घटना शुक्रवार की देर रात घटी। शनिवार की सुबह दुकान का शटर टूटा देख आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। दुकानदार अवनीश कुमार ने बताया,शनिवार की सुबह में दुकान का शटर टूटे होने की सूचना मिलने पर वे पहुंचे तो देखा कि दुकान में रखा ज्यादातर मोबाइल,पार्टस गायब हैं। सीसीटीवी फुटेज में तीन की संख्या में चोर दुकान के पास दिखे। जिसमें से एक युवक शटर तोड़कर अंदर आया और सारा सामान समेट कर ले गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...