समस्तीपुर, सितम्बर 3 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र के छटियारी पोखर चौक स्थित दो ज्वेलर्स की दुकान में सोमवार की देर रात शटर तोड़कर चोरों ने नकदी समेत सोने व चांदी की आभूषण चोरी कर ली। मंगलवार को दुकान आने पर इसकी जानकारी दुकानदारों को हुई। घटना की सूचना कल्याणपुर थाना को दिया गया। सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा एवं दरोगा सुमन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं मामले की तहकीकात शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्य कर रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। इधर पीड़ित दुकानदार मां उषा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर चंद्र मोहन कुमार ने बताया कि पटना जाने के कारण सोमवार को दुकान बंद थी। मंगलवार की सुबह फोन के माध्यम से दुकान में चोरी होने की घटना की जानकारी मिली। आने पर दुकान का ...