साहिबगंज, नवम्बर 1 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के भगत मोहल्ला स्थित अरुण सोनी के आभूषण दुकान में बीते रात्रि लगभग दो बजे आधा दर्जन से अधिक रेनकोट पहने नकाब पॉश हथियार बंद अपराधियो ने शटर तोड़ कर दुकान के अंदर रखे तिजोरी का ताला तोड़ उसमें रखे 4.50 किलो चांदी डाई भर सोना और 12000 नगदी की चोरी कर फरार होगए वही घटना के विरोध में शनिवार की सुबह स्वर्णकार संघ और स्थानीय लोगो ने सड़क को जाम कर दिया वही थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय के आश्वाशन पर लोगो ने सड़क जाम हटाया इस तरह सुबह 8 बजे से 8:30 बजे तक आधा घंटा सड़क जाम रही इससे वाहनों की आवागमन बाधित होगयी और वाहनों की लम्बी कतार लग गयी।वही आभूषण दुकानदार अरुण सोनी ने बताया कि रात्रि लगभ दो बजे दुकान के आस पास के लोगो ने दुकान में आधा दर्जन लोगों की अवेध गति विधि की जानकारी दिया वही जानकार...