बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- शटर तोड़कर सुधा पार्लर एंड ड्राई फ्रूट्स दुकान में चोरी शहर के अतिव्यस्त अस्पताल चौक के पास घटना दुकानदारों ने पुलिस रात्रि गश्ती पर उठाये सवाले बिहारशरीफ, एक संवाददाता। लहेरी थाना क्षेत्र के अतिव्यस्त अस्पताल चौक के पास स्थित रिद्धि सुधा पार्लर एंड ड्राई फ्रूट्स दुकान का शटर तोड़कर करीब एक लाख रुपये मूल्य का सामान उड़ा लिया। शनिवार की रात हुई घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों ने पुलिस गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। दुकानदार केदार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि गल्ले में रखे 75 हजार रुपये नकद और करीब 30 हजार रुपये मूल्य के ड्राई फ्रूट्स गायब थे। चोरी के बाद दुकान...