गंगापार, मई 30 -- चोरों ने एक अनाज व्यापारी के दुकान की शटर तोड़कर एक लाख कीमत का साठ बोरी धान चुरा लिया। दुकानदार ने एक स्थानीय युवक पर संदेह जताते हुए थाने में तहरीर दी है। मऊआइमा के चकफात्मा माधवपुर नई बाजार निवासी मोहम्मद रफीक पुत्र हफीज उल्ला किरांव गांव में एक भाड़े के कमरे में गेहूं, चावल और धान की खरीद-फरोख्त की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था। दो कमरों में रखी लगभग 150 बोरियों में से 60 बोरी धान गायब था। रफीक के अनुसार गांव का ही एक युवक बीते कुछ दिनों से उनकी दुकान के आसपास संदिग्ध रूप से घूमता दिखाई दे रहा था। उन्हें शक है कि उसी युवक ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मोहम्मद रफीक ने मऊआइमा थाने में नामजद तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन...