बदायूं, अप्रैल 9 -- म्याऊं, संवाददाता। अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा म्याऊं में सोमवार रात चोरों ने मोबाइल की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद से कस्बे में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी है। गांव दलेल के विवेक कुमार पुत्र रणवीर सिंह की म्याऊं के खान मार्केट में मोबाइल की दुकान है। सोमवार शाम को वह दुकान बंदकर घर चले गए। मंगलवर सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा था। चोर दुकान से लैपटॉप, बैटरी, प्रिंटर, मोबाइल एवं छह हजार नकदी चोरी कर ले गए। विवेक कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी, लेकिन कस्बे में रात के समय गश्त न होने से व्यापारियों में नाराजगी है। दुकानदारों का कहना है कि लगातार बढ़ती चोरियों के बावजूद पु...