मैनपुरी, नवम्बर 20 -- जिला कृषि अधिकारी ने गुरुवार को नवीगंज क्षेत्र में बीज की दुकानों का निरीक्षण किया। कृषि अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे तो दुकानदार दुकानों के शटर गिराकर भाग गए। निरीक्षण के दौरान कृषि अधिकारी ने तीन नमूने लिए। कारण बताओ नोटिस दिए गए। वहीं दुकान बंद कर भागने वाले पांच दुकानदारों के बीज लाइसेंस तत्काला प्रभाव से निलंबित किए गए। गुरुवार को नवीगंज में जिला कृषि अधिकारी अविशांक सिंह चौहान ने बीज की दुकानों पर छापेमारी की तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के डर से शटर गिराकर दुकानदार भाग गए। भागने वाले दुकानदार बालाजी ट्रेडर्स, फौजी खाद भंडार, अभिषेक ट्रेडर्स, जय ठाकुर खाद बीज भंडार, आकाश ट्रेडर्स के बीज लाइसेंस निलंबित कर दिए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण में दुकानों से बीज के तीन नमूने भी लिए गए हैं। जहा...