गंगापार, जुलाई 18 -- घूरपुर बाजार में गुरुवार की रात दो दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोर नकदी समेत हजारों के समान उठा ले गए। सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोरांव निवासी डॉ अनिल तिवारी की घूरपुर बाजार में क्लीनिक है। बुधवार को डा. तिवारी क्लीनिक बंद कर घर चले गए थे। गुरुवार को सुबह मकान मालिक ने देखा तो क्लीनिक के शटर का ताला टूटा था। क्लीनिक से चोर इनवर्टर, बैटरी और काउंटर में रखे सात हजार रुपये उठा ले गए थे। क्लीनिक के पास ही नैनी बाजार निवासी नवीन मिश्रा ने आटो सेल्स का शो रूम खोला है। चोर शो रूम के शटर का भी ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामान उठा ले गए। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस जांच कर वापस लौट गई। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय व्यापारियों में दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...