हाजीपुर, दिसम्बर 15 -- चेहराकलां । सं.सू. कटहरा थाना क्षेत्र के कंचन चौक कटहरा स्थित पीएम किराना एंड जनरल स्टोर की थोक विक्रेता की दुकान में शटर का ताला काट चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। दुकानदार पृथ्वी राज ने बताया कि रविवार की रात को दुकान बंद कर अपने घर को चले गए। जब वह सोमवार की सुबह को दुकान पर पहुंचे तो दुकान के शटर का ताला टूटा मिला। घटना की वारदात को सीसीटीवी में देखने पर वीडियो में चार चक्का से आए मुंह पर कपड़ा बांधे चार चोर नजर आए जिसमें कुछ लोग शटर का ताला तोड़ते नजर आए। दुकानदार के मुताबिक चोर ने दुकान में रखे लगभग एक लाख 90 हजार रुपए नकद गल्ला से निकल ले गए। चोरी की घटना पर दुकानदार के द्वारा थाने में एक आवेदन दिया गया है। इस घटना की सूचना मिलने पर कटहरा थाना पुलिस ने घ...