मथुरा, अक्टूबर 5 -- थाना हाईवे पुलिस ने चेकिंग के दौरान अडूकी रोड पर आर्मी कैंट स्थित बाउण्ड्री के पीछे रेलवे लाइन किनारे से शनिवार रात तीन युवकों को गिरफ्तार कर टाइल्स शोरुम से चोरी की घटना का खुलासा किया। पुलिस ने इनके कब्जे से मथुरा के अलावा आगरा से चोरी लैपटॉप, नकदी, जेवर आदि बरामद कर चालान किया है। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि शनिवार रात उप निरीक्षक सौरभ तेवतिया, महिला उप निरीक्षक मिथलेश उपाध्याय पुलिस टीम के साथ भ्रमण पर थे, तभी रात करीब पौने आठ बजे गांव अडूकी रोड पर आर्मी कैंट की बाउण्ड्री के पीछे रेलवे लाइन किनारे से चेकिंग के दौरान चोरी करने के आरोप में रोनक बधावन निवासी निवासी जे ब्लाक गुजैनी, गोविंद नगर, कमिश्नरेट कानपुर, रोनक निवासी कटरा गुलाब सिंह, जठवारा, प्रतापगढ, राजू उर्फ कबड्डू निवासी रामनगर, कोतवाली, उन्नाव को ...