बहराइच, अगस्त 27 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के बहादुर चक चौराहा स्थित एक सराफा दुकान का चोरों ने सोमवार रात शटर काट डाला। चोरों ने दुकान से लोहे की तिजोरी गायब कर बाग में ले जाकर काट डाली। लगभग 2.75 लाख की सम्पत्ति चोर ले गए। तहरीर दिए जाने पर पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। देहात कोतवाल के बहादुर चक गांव निवासी अभिषेक सोनी पुत्र हंसराज सोनी की सड़क की ओर सराफा दुकान है। पीछे आवास है। सोमवार रात में चोरो ने दुकान का शटर काटकर अंदर घुस गए। चोरो ने दुकान मे रखी लोहे की तिजोरी गायब कर दी। मंगलवार सुबह जब इस परिवार के लोग जागे तो शटर कटा व दुकान से तिजौरी गायब देखी। तो इन लोगों के होश उड़ गए। तलाश करने पर तिजौरी गांव में बाग में टूटी मिली। तिजोरी में रखा 25 हजार धन, 2.50 लाख का सोने चांदी का जेवर गायब मिला। सूचना पर थाने की पुलिस पहुंची। कोतवाल...