शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- खुटार के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी नई बस्ती में मां पंथवारी रोड के किनारे निर्माणाधीन दो मंजिला मकान पर काम करते समय 35 वर्षीय अकील की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। अकील अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और परिवार का मुख्य सहारा माना जाता था। पत्नी माबिया खातून और तीन छोटे बच्चे रिफा, असद और अर्श सदमे में हैं। घटना रविवार सुबह तब हुई जब अकील दो मंजिले मकान की छत पर लिंटर खोलने का काम कर रहा था। उसके साथ गांव का ही वासिद मौजूद था। इस दौरान अचानक अकील का पैर फिसल गया और वह नीचे पड़ी रोड़ी के ऊपर सिर के बल जा गिरा। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अकील की मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची, पत्नी माबिया खा...