गंगापार, जून 30 -- दीवार बनवाने के बाद छत बनाई गई, बीस दिन बाद जब शटरिंग खोला गया तो दीवार समेत छत जमीन पर गिर गई्। जिसके कारण परिवार में हड़कंप मच गया। बहरिया थाना के सातनपुर निवासी फूलचंद्र ने बहरिया पुलिस को सोमवार को शिकायती पत्र में बताया कि कटरा गांव के एक दुकानदार से साठ बोरी सीमेंट लेकर दीवार बनवाया और शटरिंग के बाद छत डाला गया। उसके बीस दिन बाद रविवार को शटरिंग खोलते ही भरभराकर दीवार समेत छत जमीन पर गिर गया। गनीमत रही कि उसके नीचे कोई नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। छत गिरने की जानकारी दुकानदार को दिया और दुकानदार मौके पर गए और देखा तो उन्होंने कहा दीवार समेत जो छत गिरा है वह राजमिस्त्री के लापरवाही के कारण गिरा है सीमेंट में कोई कमी नही है। फूलचंद्र ने पुलिस से गुहार लगाई है कि सीमेंट की गुणवत्ता जांचकर कारवाई किया जाय।...