बस्ती, जुलाई 8 -- मुंडेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के एकमा गांव निवासी पवन कुमार गौड़ (40) पुत्र स्व. गंगा प्रसाद का शव उसके घर के कमरे में छत के कुंडे में रस्सी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी पवन कुमार गौड़ ने अपने घर में भाई से अलग अकेले रहता था। तीन वर्ष पहले पत्नी उसे व बच्चों को छोड़कर चली गई थी। बच्चे ननिहाल में रहने लगे। पवन शटरिंग का काम कर जीवकोपार्जन करता था। सोमवार सुबह 10 बजे तक वह कमरे से नहीं निकला तो अगल-बगल के लोग दरवाजा खटखटाने लगे। अंदर से कोई आवाज नहीं आई, इसके बाद भतीजी काजल गौड़ पुत्री द्वारिका ने 11 बजे डॉयल-112 पर फोन करके घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अतुल कुमार अंजान ने दरवाजा तुड़वाकर शव को नीचे उतरवाया। एसओ ने...