बस्ती, सितम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। शटडाउन से जिला व महिला अस्पताल की बिजली सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक गुल रही। जिला अस्पताल में इस दौरान सीटी स्कैन मशीन का संचालन नहीं किया जा सका। जेनरेटर की मदद से जरूरी काम निपटाए गए। अधिकांश कमरों का एसी बंद होने से मरीज व तीमारदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जिला महिला अस्पताल में भी बिजली नहीं होने के कारण चार घंटे तक हाहाकार मचा रहा। अस्पतालों को निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए ट्रांसमिशन के 220 केवी विद्युत उपकेंद्र गिदही से जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल तक स्वतंत्र फीडर बनाया गया है, जिससे इन अस्पतालों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाती है। इसी फीडर से 33 केवी मालवीय रोड फीडर को भी टैप कर दिया गया है। मालवीय रोड फीडर या उपकेंद्र पर काम पड़ने पर जब फीडर को गिदही से बंद क...