फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- थाना नारखी क्षेत्र के गांव गांगिनी में गुरुवार सुबह विद्युत लाइन ठीक करते समय करंट लगने से संविदा लाइनमैन की मौत हो गई। शट डाउन के बाद भी करंट कैसे दौड़ा इसको लेकर गुस्सा सबसे ज्यादा था। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने नारखी विद्युत स्टेशन पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। गांव कायथा निवासी अरविंद बघेल (20 वर्ष) पुत्र तेजपाल सिंह बघेल नारखी विद्युत स्टेशन पर संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत था। गुरुवार सुबह वह गांव गांगिनी में विद्युत लाइन ठीक करने के लिए शटडाउन लेकर पहुंचा था। जैसे ही वह तार जोड़ रहा था अचानक लाइन में विद्युत प्रवाह शुरू हो गया। इससे अरविंद को जोरदार करंट लगा और वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गए और ...