मेरठ, जनवरी 24 -- परतापुर उद्योगपुरम स्थित 33 केवी विद्युत उपकेंद्र द्वितीय में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विद्युत कनेक्शन जोड़ते समय अचानक बिजली आपूर्ति चालू हो गई और लाइनमैन करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। तेज धमाके के साथ तारों में हुए ब्लास्ट की आवाज से पूरे बिजलीघर परिसर में हड़कंप मच गया। मलियाना निवासी रोहित बाली परतापुर उद्योगपुरम स्थित 33 केवी विद्युत उपकेंद्र द्वितीय में लाइनमैन के पद पर तैनात है। शुक्रवार दोपहर वह बिजलीघर परिसर में उद्योगपुरम फीडर का कनेक्शन जोड़ने का कार्य कर रहा था। रोहित पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहा था, तभी अचानक किसी कर्मचारी द्वारा बिजली सप्लाई चालू कर दी गई। रोहित करंट की चपेट में आ गया और झुलस गया। साथी कर्मचारियों ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद कर एम्बुलेंस को सूचना दी। अस्पताल सूत्र...