शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। गर्मी के बीच में बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा लिए गए शट डाउन से जिले के ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों गांव के 22 हजार उपभोक्ताओं की सात घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। इससे उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में उबालना पड़ा। जिले के अटसलिया विद्युत उपकेंद्र को दी जाने वाली 33 केवी लाइन पर गुरुवार को पेड़ की छटाई कार्य के चलते दोपहर 12 से शाम पांच बजे बिजली सप्लाई बंद रही, जिस कारण अटसलिया विद्युत उपकेंद्र के करीब 12 हजार तथा बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र के 105 गांव के करीब 15 हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई बंद रही। शाम के बाद बिजली सप्लाई आने के बाद भी कहेलिया, सेहरामऊ दक्षिणी फीडर की लाइन ब्रेकडाउन में रही। जिसे लाइनमैन ने सही करके बिजली सप्लाई शुरू कराई। भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई बंद रहने से लोग गर्मी से...