फिरोजाबाद, फरवरी 25 -- शहर में गांधी पार्क विद्युत उपकेंद्र के तहत सोमवार को कई क्षेत्रों में शटडाउन के चलते पानी का संकट गहरा गया। क्षेत्र में आरडीएसएस योजना के तहत नई विद्युत लाइन डालने को लेकर शटडाउन लिया था। अधिशासी अभियंता ने कहा कि गांधी पार्क विद्युत केंद्र से पोषित 11 केवी शिवनगर फीडर के ट्रांसफार्मर नंबर सात एवं बस स्टैंड फीडर के ट्रांसफार्मर नंबर नौ के अंतर्गत इस्लामगंज में आरडीएसएस योजना के तहत नई एलटी लाइन डालने का कार्य किया था। इस कार्य के लिए सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक शटडाउन लेना पड़ा। अधिशासी अभियंता ने बताया कि इसके लिए उन्होंने एक दिन पहले ही क्षेत्रीय लोगों को जानकारी देती थी ताकि वह शटडाउन से पहले अपने सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लें। देर शाम को विद्युत आपूर्ति सुचारू होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्त...