गोरखपुर, जून 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता दस मई को टाउनहॉल फीडर से जुड़े से लाइनमैन को करंट लगने के मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोप है कि एसएसओ की झूठी सूचना की वजह से लाइनमैन को करंट लगा था। पत्नी का आरोप है कि पति सत्य कुमार कन्नौजिया ने एसएसओ को फोन कर बिजली काटने को कहा तो उधर से शटडाउन होने का जवाब दिया गया, लेकिन असल में शटडाउन लिया ही नहीं गया था। इस वजह से पति झुलस गए। पत्नी ने बातचीत की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है। पीड़िता की शिकायत पर एसपी सिटी ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ कोतवाली को सौंपी है। जानकारी के मुताबिक, सत्य कुमार कन्नौजिया की पत्नी रीना देवी ने प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि 10 मई की दोपहर करीब 3:30 बजे फोन पर सूचना मिली कि आपके पति को करंट लगा है और वह जिला अस्पताल में है। वहां पर जाने पर डॉक्टर द्वारा...