बरेली, अगस्त 4 -- उमस भरी गर्मी से बारिश ने भले ही कुछ राहत दी हो, इसके बावजूद विद्युत उपकेंद्र के सबस्टेशन ओवरलोड हैं। शहर से लेकर देहात तक बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए जर्जर लाइनों और ट्रांसफार्मर को बदलने के काम के लिए शटडाउन भी परेशानी पैदा कर रहा है, क्योंकि इस कारण घंटों बिजली गुल रहती है। इस बीच फॉल्ट और ट्रिपिंग लोगों की मुश्किलें और बढ़ा रही हैं। रविवार को सिविल लाइंस थर्ड उपकेंद्र के सूफी टोला में वोल्टेज हाई-लो की समस्या रही। शाहदाना उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर का डीयू उड़ने के कारण दोपहर 12:30 बजे से कई घंटे तक बिजली गुल रही। इसी तरह इसाईयों की पुलिया, मधुवन टॉकिज के पास सिविल लाइंस-थर्ड में दोपहर को पूरे इलाके में दो घंटे आपूर्ति बाधित रही। इसी तरह दोपहर 1:16 बजे जगतपुर उपकेंद्र में फॉल्ट होने ...