नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- अमेरिका में बड़े पैमाने पर छंटनी और दुनियाभर में टैरिफ लगाने के बाद शेयर बाजार के धड़ाम होने के बाद अमेरिका से लेकर यूरोप तक डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क का विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को वॉशिंगटन डीसी में हजारों प्रदर्शनकारी जमा हुए थे। प्रदर्शन के आयोजकों ने कहा कि नेशनल मॉल में करीब 20 हजार लोग इकट्ठा हो सकते हैं। कनाडा और मेक्सिको के अलावा अमेरिका के करीब 50 प्रांतों में विरोध प्रदर्शन किए गए। प्रदर्शन करने वालों के हाथ में फिलिस्तीन और यूक्रेन के झंडे भी थे। डोनाल्ड ट्रंप के सामने ना झुकने के लिए लोग यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को शाबाशी देते भी नजर आए। अमेरिका के अलावा यूरोप के कई देशों में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। दरअसल 57 देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका के लोगों के लिए भी दिक...