सीवान, जून 7 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। मन है विश्वास पूरा है विश्वास हम होगे कामयाब एक दिन उक्त बाते को चरितार्थ प्रखंड के लौवान गांव के शेख मुहम्मद कलीमुद्दीन उर्फ बिकाऊ की भागिनी शगुफ्ता नाज ने एक बार फिर 18 वा राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर सीवान जिला और प्रखंड बड़हरिया का नाम रौशन किया है।माता माता पिता के निधन के बाद मामा के घर रहकर कठिन परिश्रम से यह मुकाम पाकर शगुफ्ता नाज ने बेटियों के लिए एक आदर्श और आइकन बनी है है। बतादें कि 30 मई से लेकर एक जून तक महाराष्ट्र के नाशिक में आयोजित 18 वा राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप जूनियर 20 का शगुफ्ता नाज ने ग्रैपलिंग में केरल की खिलाड़ी को टैब् कराया व महाराष्ट्र की खिलाड़ी को 0-9 से हराया वही हरियाणा की खिलाड़ी को 1-9 से हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया। कठिन परिश्रम...